
● थाना बरमकेला में युवती दर्ज कराई छेड़खानी की रिपोर्ट, आरोपी गिरफ्तार…..
*
रायगढ़* । आज दिनांक 16.03.2022 को #बरमकेला पुलिस द्वारा छेडखानी के आरोपी सिरफिरे युवक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । पीडित युवती आज सुबह थाना आकर थाना प्रभारी एल.पी. पटेल को बताई कि जहां इसकी शादी तय हुई थी वहां जाकर आरोपी टिकेश्वर भोय अनाब - शनाब कहकर रिश्ता तोडवा दिया है जिससे पूरा परिवार मानसिक रूप से बहुत परेशान है । युवती बताई कि टिकेश्वर भोय आते-जाते पीछा कर छेड़खानी करता है और कहीं शादी करने पर नुकसान पहुंचाने की धमकी देता था । थाना प्रभारी द्वारा युवती के लिखित शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपी टिकेश्वर भोय पिता गंगाधर उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम लोधिया को धारा 354-D,509 IPC में गिरफ्तार कर सारंगढ़ न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है ।