⭕हिंदुओं के आराध्य श्रीराम और हनुमान के नामधारी की काली करतूतें कर रहीं भगवान को बदनाम…
⭕पर्यावरण संरक्षण मंडल उद्योगों के फ्लाई ऐश निपटान के मामले में सहयोगी भूमिका में…!
⭕ठोस कार्यवाही के अभाव में उद्योगों और ट्रांसपोर्टर्स की मनमानी चरम पर…
रायगढ़/तमनार।प्रशासनिक, राजनीतिक, लोकतांत्रिक मूल्यों की अक्षमता का बेहतरीन उदाहरण इन दिनों रायगढ़ जिला बन चुका है।सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा में कमी वहीं अपराध,दुर्घटना, हादसों में बढ़ोतरी से आम जनता में आक्रोश लगातार बढ़ रहा है।छत्तीसगढ़ में कॉंग्रेस सरकार की अंतर्कलह और रायगढ़ जिले में कमजोर विपक्ष का सम्मिश्रण रायगढ़ जिले की जनता के लिए नासूर बन गया है।दोनों ही दलों के राजनेताओं और जनप्रतिनिधियों की स्वार्थलोलुपता का परिणाम है कि आज सर्वाधिक खनिज राजस्व प्रदाता जिलों में दूसरा स्थान प्राप्त रायगढ़ एक अदद विकास से कोसों दूर बुनियादी सुविधाओं के लिए भी तरस रहा है।जिस डीएमएफ फण्ड, सीएसआर मद से क्षेत्र की जनता को लाभ मिलना चाहिए वो न होकर उसकी बंदरबांट से नेताओं और अधिकारियों का विकास जरूर हो रहा है। समय समय पर विरोध प्रदर्शन भी दिखावे की राजनीति से प्रेरित रहता है आमजन इन बातों को अच्छी तरह से समझ गया है लेकिन विकल्प के अभाव में इन मौकापरस्तों की दाल अबतक आसानी से गल रही है।जनआक्रोश के विस्फोट की कगार पर खड़े रायगढ़ जिले को सिर्फ़ एक चिंगारी की आवश्यकता है जोकि कहीं भी कभी भी उठ सकती है तब ही शायद इन दोनों राजनीतिक पार्टियों को सबक मिल पायेगा।औद्योगिक प्रदूषण से जिले की जनता को निजात दिलाने में अक्षम दोनो ही दलों से अब उम्मीद भी बेमानी है क्योंकि जनता ने मौका देकर भी देख लिया है।जिले में इनदिनों एक बार फ़िर फ्लाई ऐश के निपटान का मामला गर्माया हुआ है।चाहे दूसरे जिले में संचालित डीबी पॉवर के द्वारा रायगढ़ जिले में लाकर फ्लाई ऐश पाटने का हो अथवा इसी जिले में संचालित उद्योगों द्वारा एनजीटी के आदेश,दिशानिर्देशों की धज्जियाँ उड़ाते फ्लाई ऐश यत्रतत्र फिंकवाने का हो।इन सारे ही मामलों में पर्यावरण संरक्षण मण्डल का गैरजिम्मेदाराना रवैया आमजनता के लिए घोर कष्टप्रद हो चुका है।
क्या है मामला:-
आज दिनाँक 24 अक्टूबर 2021 की सुबह मुँहअन्धेरे तमनार के स्थानीय लोगों ने एक डम्फर में लोड फ्लाई ऐश को सड़क किनारे ही बेतरतीब तरीके से फेंक कर भागते वाहन को पकड़ा।जब चालक से पूछताछ की तो उसने श्री राम ट्रांसपोर्ट की गाड़ी CG 04 JD 7806 की पर्ची में दर्ज 25 टन फ्लाई ऐश को जिंदल पॉवर तमनार से गुडेली ले जाना बताया।जबकि उसने गुडेली के लिए फ्लाई ऐश लोड लिया और उसे तमनार जेपीएल स्टेट बैंक के पास ही खाली कर दिया। लोगो ड्राइवर से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने बताया कि ट्रांसपोर्टर हनुमान अग्रवाल ने उसे वहां जल्दी से खाली कर सेकेंड ट्रिप लोड करने बोला था।
ट्रिप और दूरी का खेल:-
ट्रांसपोर्टर्स द्वारा अधिक कमाई के लालच में अक्सर दूरी और ट्रिप में हेराफेरी की जाती है। समय की बचत के साथ साथ ईंधन की बचत का चक्कर कई बार हादसों को भी जन्म देता है।ये हादसे कभी कभी प्रत्यक्ष रूप से जानलेवा भी हो जाते हैं तो कभी अप्रत्यक्ष रूप से लोगों की जान से खिलवाड़ कर जाते हैं।इस मामले में भी यही हो रहा है कि ट्रांसपोर्टर और उद्योग की मिलीभगत से अप्रत्यक्ष रूप से लोगों के स्वास्थ्य और जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।फ्लाई ऐश के सड़क किनारे बेतरतीबी से फेंक दिए जाने से स्थानीय वासियों के अलावा राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ती है लेकिन…
इससे नेताओं, अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों को क्या फ़र्क पड़ना उनका तो है बस राम राम जपना-पूरा हो अपना सपना(मनी-मनी)।