⭕रायगढ़/खरसिया सहित रायगढ़ जिले एवं छत्तीसगढ़ का मान देश में बढ़ाया…
⭕खड़गपुर जोन में रहे टॉपर…
⭕रायगढ़ के प्रतिष्ठित व्यवसायी गोयल स्टील्स के संचालक प्रवीण गोयल के हैं सुपुत्र…
रायगढ़ के गौरव अक्षत गोयल ने JEE एडवांस्ड में ऑल इंडिया 44 वीं रैंक हासिल करते हुए पूरे खड़गपुर जोन में टॉप किया है।ज्ञात हो कि देश भर के आईआईटी संस्थानों के लिए आयोजित JEE एडवांस्ड के रिजल्ट बीते शुक्रवार को जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में जयपुर के मृदुल अग्रवाल ऑल इंडिया टॉपर रहे हैं।अक्षत गोयल खड़गपुर जोन में उच्च स्थान हासिल करते हुए ऑल इंडिया टॉपर लिस्ट में 44 वाँ स्थान प्राप्त किया है एवं राज्य का मान बढ़ाया है।अक्षत की इस चमकीली कामयाबी से परिजनों,रिश्तेदारों, इष्टमित्रों में हर्ष की लहर दौड़ गयी है एवं बधाइयों का तांता लग गया है।
कल घोषित हुए देश की सबसे बडी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (JEE एडवांस) के परिणाम आते ही शहर के चैतन्य नगर कॉलोनी निवासी प्रतिष्ठित गोयल परिवार ( फर्म- गोयल स्टील- गैलेक्सी उर्दना रोड़) के यहाँ खुशियों की लहर दौड़ गई। श्री विष्णु प्रसाद गोयल के सुपौत्र एवं श्री प्रवीण गोयल-श्रीमती प्रिया गोयल के कनिष्ठ पुत्र अक्षत गोयल ने पूरे देश के लाखों विद्यार्थियों के मध्य सामान्य श्रेणी में ऑल इंडिया 44 रैंक हासिल कर ना केवल परिवार का अपितु पूरे नगर एवं प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। अक्षत प्रारंभ से ही मेघावी छात्र रहे हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा नगर एवं अंचल के सुप्रसिद्ध ओ पी जिंदल विद्यालय में हुई, जहाँ पढ़ते हुए उन्होंने NTSE एवं KVPY जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट रैंक लाते हुए अपनी हाई स्कूल परीक्षा में 97.4 प्रतिशत अंको के साथ मेरिट में स्थान बनाया था। तत्पश्चात वे आगे की शिक्षा के लिये राजस्थान कोटा गए और वहाँ भी अपनी सफलता की राह पर कायम रहते हुए देश की प्रतिष्ठित JEE Mains की परीक्षा में 99.99 परसेंटाइल हासिल किए। तत्पश्चात कल घोषित JEE एडवांस के परिणाम में भी ऑल इंडिया 44 रैंक प्राप्त कर देश की सर्वोत्तम IIT संस्थान मुंबई IIT की टॉप ब्रांच में अपना स्थान सुनिश्चित किया तथा संपूर्ण खड़गपुर जोन में प्रथम स्थान भी प्राप्त किया है । स्वभाव से काफी विनम्र अक्षत हमेशा से अपने शिक्षकों एवं सहपाठियों के चहेते रहे है। उनकी इस गर्वीली सफलता के लिए ओ पी जिंदल विद्यालय के समस्त शिक्षकों, प्रशासन एवं प्राचार्य श्री आर. के. त्रिवेदी ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी है। वही अक्षत ने भी अपनी इस सफलता के लिये अपने सभी गुरुजनों को श्रेय देते हुए अपने दादा-दादी और माता-पिता को अपनी प्रेरणा का स्त्रोत बताया है। अक्षत भविष्य में मुंबई IIT से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करके देश की सेवा करने जज्बा रखते हैं। उनके सभी मित्रों और शुभचिंतकों ने भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित की है।
⭕ रायगढ़ दर्पण परिवार भी अक्षत गोयल की इस सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित करता है…