बिलासपुर अटल विवि छात्र संघ ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से की मांग : भूगोल बार को बंद कराने की रखी बात, कहा- यदि कार्रवाई नहीं हुई तो युवा सडक पर उतरकर करेंगे आंदोलन
अटल बिहारी वाजपेयी विवि छात्र संघ ने श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित रामा मैग्नेटो माल के भीतर संचालित भूगोल बार को तत्काल बंद करने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से की मांग किया है। छात्रों ने कहा कि यहां युवाओं को नशे की ओर धकेला जाता है। आए दिन विवाद होता है। देर रात तब बार खुले रहने और कम उम्र के युवाओं को प्रवेश देने से समस्या बढती जा रही है।
मंगलवार को छात्रसंघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी,सूरज सिंह राजपूत, उज्ज्वल यादव, आकाश पांडे,शुभम शुक्ला, जयप्रकाश श्रीवास, रवि सोनी,आकाश शुक्ला, उदय साहू, हेमांशु कौशिक,रामसिला तिवारी, कुणाल मिश्र,अनिमेष यादव, सूर्य शर्मा अखील शर्मा, साईं प्रतीक, शुभम कोशले, अविनास खलखो,श्रीजन, प्रवीण सोनी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप को ज्ञापन सौंपकर भूगोल बार को बंद करने मांग किया।
आलिंद ने आरोप लगाया कि न्यायधानी में पब और बार में शिकंजा नहीं कसने के कारण इनके हौसले बुलंद है। भूगोल पब एवं बार द्वारा लगातार नियमो का उल्लंघन करते हुए युवा पीढ़ी व नाबालिक लोगो को नशे की लत लगाते हुए उनके भविष्य को बर्बाद किया जा रहा है। बिना उम्र परीक्षण किए देर रात तक नशा परोसा जा रहा है। ज्ञात हो कि यह वही स्थान है जहां चार साल पूर्व भी एक हाईप्रोफाइल घटना घटित हुई थी
जिससे पूरा प्रदेश सक्ते में आ गया था, परंतु कुछ वर्षो से पुनः उसी प्रकार उस जगह पर बार को देर रात तक शराब परोसते हुए संचालन किया जा रहा है जिसमे 21 वर्ष से कम उम्र के कालेज व स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं में नशे को बढ़ावा दिए जाने का कार्य किया जा रहा है।
आलम यह है कि संचालक के संरक्षण में नित प्रतिदिन किसी न किसी के साथ दुर्व्यवहार /मारपीट की घटना हो रही है। देर रात को भी अवैध रूप से शराब लोगो तक पहुंचाई जा रही है व छात्राओं को मुफ्त शराब का आफर देकर लुभाया जा रहा है जिससे अप्रिय घटना की संभावना बनी हुई है।
छात्रसंघ ने बार संचालक पर कार्यवाही करते हुए संचालन बंद करने की मांग किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सभी थानों के लिए निर्देश जारी करते हुए इन पर अंकुश लगाने आश्वासन दिया है।
आंदोलन की चेतावनी
छात्रसंघ ने न्यायधानी में पुलिस के खराब रवैय्ये पर भी चिंता जताया। साफ कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो युवा सडक पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
( नई दुनिया से साभार )