जिला में भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ का गठन किया गया है। इसमें जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय जी को भारत स्काउट गाइड जिला संघ का पदेन जिला आयुक्त नियुक्त किया गया और तीनों विकासखंड के शिक्षा अधिकारियों को सहायक जिला आयुक्त नियुक्त किया गया है।
जिले में भारत स्काउट एवं गाइड संघ का विस्तार करते हुए भारत स्काउट गाइड के राज्य सचिव कैलाश सोनी एवं राज्य संगठन आयुक्त सीएल चंद्राकर तथा संभाग सहायक संगठन आयुक्त भूपेंद्र शर्मा तथा कोरिया जिले के जिला संगठन आयुक्त नागेश्वर साहू की उपस्थिति में भारत स्काउट गाइड जिला संघ के गठन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके पूर्व भारत स्काउट गाइड की गतिविधियां जिला संघ बिलासपुर की ओर से संचालित हो रही थी।
इस अवसर पर जिला बिलासपुर भारत स्काउट गाइड संघ के जिला संगठन आयुक्त विजय यादव ने जिले के प्रशिक्षित स्काउटर एवं गाइडर की संख्यात्मक जानकारी प्रदान की एवं पूर्व प्रशिक्षित स्काउट और गाइड की विभिन्न् प्रमाणपत्रों एवं स्काउटिंग गतिविधियों से जुड़ी विभिन्न् दस्तावेज जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया। उन्होंने बताया कि जिले से प्रशिक्षित एक फ्लाक लीडर 33 स्काउट मास्टर, 31 गाइड कैप्टन, 15 रोवल लीडर एक रेंजर लीडर ,कुल 81 प्रशिक्षित स्काउटर एवं गाइडर है।
उन्होंने कहा जिले में भारत स्काउट एवं गाइड के विस्तार के लिए राज्य स्तर से भरपूर सहयोग मिलता रहेगा। राज्य सचिव कैलाश सोनी ने कहा छत्तीसगढ भारत स्काउट एवं गाइड की गतिविधियां जिले के विद्यालयों में आरंभ की जाएगी। इसके लिए जिले के स्काउट प्रभारी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं जिला इकाई जिला जिला संघ का विस्तार जल्द से जल्द किया जाएगा।
कार्यक्रम के आयोजन में गौरेला के बीईओ संजय वर्मा , पेंड्रा के बीआरसी प्रवीण कुमार श्रीवास , जिले के स्काउटर मास्टर अंबुज कुमार मिश्र अभिषेक कुमार शर्मा, अर्चना मसीह गाइड कैप्टन गायत्री लहरे, विजय कुमार तिवारी, रामकृष्ण कश्यप, पुरुषोत्तम घृतलहरे , सहायता पैकरा, रामजी नागेश, मेनका नागेश, राकेश सोनी, संभव, रचना त्यागी ,विकास त्यागी, सुनीला सिंह, शिवप्रसाद पेंद्रो, संतराम वाकरे, विनय दास मानिकपुरी, कैलाश सोनी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्ययोजना की दी गई जानकारी
जिले से पर्वतारोहण एवं व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन , साहसिक गतिविधियां, पांच दिवसीय कैंप के लिए तीन स्काउट एवं तीन गाइड कुरसेआग दार्जिलिंग में हिस्सा लेने नवंबर माह में जाएंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त मनोज राय ने कहा भारत स्काउट एवं गाइड के वार्षिक गतिविधियों के अंतर्गत दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर जिले में प्रथम सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी जिला संघ की ओर से किया जा रहा है इसमें जिले भर से विभिन्न् विद्यालय से स्काउट एवं गाइड सम्मिलित होंगे।
( नई दुनिया से साभार )