जशपुरनगर 07 मार्च 2021/ कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन में ’’आपके द्वार आयुष्मान अभियान’’ के दौरान 01 मार्च से 31 मार्च 2021 तक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत पात्र समस्त हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड जिले के जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा लोकसेवा केन्द्र में बनाया जा रहा है। नोडल अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक लगभग 10482 लोगों का आयुष्मान कार्ड बना दिया गया है। इनमें बगीचा में 1434, दुलदुला में 447, जशपुर में 2235, कांसाबेल में 1034, कुनकुरी में 1337 और मनोरा में 682, पत्थलगांव में, 2108 फरसाबहार में 660, शहरी में 545 कार्ड बना दिया गया है।
च्वाइस सेंटर में निःशुल्क बनेगा आयुष्मान कार्ड- अधिक से अधिक हितग्राहियो को लाभ दिलाने के उद्वेश्य से शासन के द्वारा आपके द्वार आयुष्मान अभियान का शुभारंभ किया गया है, जिसमें जिले के समस्त च्वाइस सेंटरो के द्वारा हितग्राहियो को निःशुल्क आयुष्मान भारत का कार्ड बनाकर दिया जावेगा। कार्ड बनवाने के लिए हितग्राहीयो को राशन कार्ड, आधार कार्ड , मोबाइल नंबर सहित च्वाइस सेंटरो में जाना होगा। च्वाइस सेंटर के द्वारा हितग्राहियो को उनकी पात्रता के आधार आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाया जाएगा।
अभियान के दौरान् च्वाॅइस सेंटरों पर सर्वप्रथम हितग्राहियों को कागज में आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा, कुछ दिनों उपरांत च्वाइस सेंटर के केंद्रीय कार्यालय से इन हितग्राहियों के प्लास्टिक कार्ड संबंधित च्वाइस सेंटर को प्रेषित किए जाएंगे। च्वाइस सेंटर द्वारा प्लास्टिक कार्ड प्राप्त होने की सूचना हितग्राहियों को दी जाएगी। हितग्राही च्वाइस सेंटर से ही पुनः बायोमेट्रिक एथेंटीकेशन उपरांत पीव्हीसी आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।