रायगढ़, 7 दिसम्बर 2019/ छत्तीसगढ़ राज्य आजीविका ग्रामीण मिशन अंतर्गत जिला रायगढ़ में क्षेत्रीय समन्वयक के रिक्त 12 पद, लेखा सह एम.आई.एस. सहायक के रिक्त 6 पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त 1 पद एवं भृत्य के रिक्त 1 पद पर भर्ती हेतु पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशन पश्चात् दावा आपत्ति का निराकरण कर वरीयता क्रम के आधार पर क्षेत्रीय समन्यवयक एवं 1:10 के आधार पर लेखा सह एम.आई.एस. सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद हेतु समूह चर्चा, कम्प्यूटर एवं कौशल परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दिनांक 16 दिसम्बर 2019 को भृत्य पद के वरीयता क्र. 01 से 06 तक दस्तावेज सत्यापन तथा डाटा एन्ट्री ऑपरेटर वरीयता क्र. 01 से 10 तक के दस्तावेज सत्यापन व कौशल परीक्षा का आयोजन जिला पंचायत रायगढ़ में प्रात: 10 बजे से किया गया है। इसी प्रकार दिनांक 17 दिसम्बर 2019 को प्रात: 10 बजे से जिला पंचायत रायगढ़ में लेखा पाल सह एम.आई.एस. सहायक के वरीयता क्र. 01 से 60 तक के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन एवं कौशल परीक्षा आयोजित की गई है। 19 दिसम्बर 2019 को क्षेत्रीय समन्वयक पद के लिये वरीयता क्र. 01 से 24 तक के लिये एवं 20 दिसम्बर 2019 को क्षेत्रीय समन्वयक के वरीयता क्र. 25 से 47 तक के अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन, समूह चर्चा एवं साक्षात्कार प्रात: 10 बजे से जिला पंचायत रायगढ़ में लिये जायेंगे। कौशल परीक्षा हेतु वरीयता क्रम से 1:10 के आधार पर आमंत्रित अभ्यर्थियों की सूची जिला पंचायत के सूचना पटल एवं वेबसाईट जिला द्धह्लह्लश्चह्य://ह्म्ड्डद्बद्दड्डह्म्द्ध.द्दश1.द्बठ्ठ व 222.ड्ढद्बद्धड्डठ्ठ.द्दश1.द्बठ्ठ पर अवलोकन किये जा सकते है।
दड्डह्म्द्ध.द्दश1.द्बठ्ठ व 222.ड्ढद्बद्धड्डठ्ठ.द्दश1.द्बठ्ठ पर अवलोकन किये जा सकते है।