मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से मिली हौसलों को उड़ान
टेन्ट लगाने के चुनौतीपूर्ण कार्य को स्वरोजगार के लिए चुना
रायगढ़, 14 नवम्बर 2019/ जब मन में कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो नई राहें बनने लगती है, इसकी एक बानगी रायगढ़ की श्रीमती रंजिता टोप्पो ने पेश की है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से प्राप्त ऋण से उनके हौसलों को उडऩे के लिए पंख मिले। श्रीमती टोप्पो ने बताया कि स्वरोजगार के लिए टेन्ट लगाने का कार्य एक महिला होने के नाते काफी चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन मैंंने मेहनत एवं लगन से इस क्षेत्र में कड़ी मेहनत की और अपनी खास पहचान बनायी है।
श्रीमती टोप्पो ने बताया कि इस बार बापू नगर में दो स्थानों पर गणेश पंडाल लगाये थे। चाहे क्रिसमस हो, दीवाली या ईद हर त्यौहार में टेन्ट लगाने का अवसर अब धीरे-धीरे मिल रहा है। घर के उत्सव शादी, जन्म दिन की पार्टी के लिए भी टेन्ट, केटरिंग और सजावट के कार्य के लिए मौका मिल रहा है। बेहद खुशी से उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में तो 80 हजार रुपए तक की आय प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि पति शिक्षक है और चार वर्ष की एक छोटी बेटी है। आर्थिक रूप से सक्षम बन वे अपने घर के लिए पति की मदद कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इस योजना से प्राप्त ऋण ने उनकी दुनिया ही बदल दी है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत रंग ला रही है और वे अपनी क्षमताओं का पूरा उपयोग करेंगी।