परीक्षार्थी जिला न्यायालय रायगढ़ की वेबसाईट पर देख सकते है विस्तृत जानकारी
रायगढ़, 6 नवम्बर 2019/ जिला न्यायालय रायगढ़ में विभिन्न पदों के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा में आवेदकों की संख्या अधिक होने के कारण परीक्षा केन्द्रों में आंशिक परिवर्तन किया गया है। जिसमें दिनांक 16 नवम्बर 2019 को आयोजित सहायक प्रोग्रामर अनुक्रमांक 1 से 509 तथा स्टेनो ग्राफर अंग्रेजी अनुक्रमांक 1 से 102 तक परीक्षा का स्थान यथावत किरोड़ीमल शासकीय पालीटेक्निक कालेज रायगढ़ रहेगा। दिनांक 16 नवम्बर 2019 को स्टेनो ग्राफर हिन्दी अनुक्रमांक 1 से 521 तथा क्लर्क स्टेनो अनुक्रमांक 1 से 638 का परीक्षा केन्द्र परिवर्तित कर ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी पूंजीपथरा रायगढ़ को बनाया गया है। दिनांक 17 नवम्बर 2019 को आयोजित सहायक ग्रेड-3 के अनुक्रमांक 1 से 1500 तक परीक्षा केन्द्र यथावत किरोड़ीमल शासकीय पालीटेक्निक कालेज रायगढ़ रहेगा तथा दिनांक 17 नवम्बर 2019 को आयोजित सहायक ग्रेड-3 अनुक्रमांक 1501 से 4439 के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र परिवर्तित कर ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी पूंजीपथरा रायगढ़ निर्धारित किया गया है। भृत्य नियमित तथा भृत्य नैमेत्तिक की दिनांक 24 नवम्बर 2019 को आयोजित परीक्षा का केन्द्र यथावत जिला न्यायालय परिसर रायगढ़ रहेगा। सभी परीक्षाओं का समय प्रात:10 बजे से निर्धारित है। परिवर्तित परीक्षा केन्द्र एवं पदों के आरक्षक के संबंध में विस्तृत जानकारी जिला न्यायालय रायगढ़ की वेबसाईट :
पर उपलब्ध है।