कलेक्टोरेट सभाकक्ष में संपूर्ण प्रक्रिया संपादित
रायगढ़, 6 नवम्बर 2019/ छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय)नियम 2019 के नियम 6 के माध्यम से रेत खदान समूहों के अंतर्गत रेत उत्खनन पट्टों का आबंटन हेतु नीलामी (रिवर्स आक्शन)की प्रक्रिया आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में की गयी। जिसमें कुल 7 खदान समूहों रायगढ़-B रायगढ़-C रायगढ़-D रायगढ़-E रायगढ़-F रायगढ़-G रायगढ़-H समूह हेतु उत्खनन पट्टों के लिए आक्शन की कार्यवाही संपादित की गयी। जिसमें
रायगढ़-B समूह श्री अभिषेक शर्मा,
रायगढ़-C समूह श्री बबलू साहू,
रायगढ़-D समूह श्री प्रभात पटनायक(मेसर्स मां तारिणी टे्रडर्स),
रायगढ़-E समूह श्री धु्रव कुमार अग्रवाल,
रायगढ़-F समूह श्री कूलदीप सिंह आहूजा को उत्खनन पट्टे प्राप्त हुए है।
समाचार लिखे जाने तक रायगढ़-G एवं रायगढ़-H समूह की आक्शन कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, जिला परिवहन अधिकारी श्री सुमित अग्रवाल, एसडीएम रायगढ़ श्री आशीष देवांगन, जिला कोषालय अधिकारी श्री अनिल पटेल, उप संचालक खनिज अधिकारी श्री एन.एल.सोनकर सहित खनिज विभाग के विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी तथा निविदाकर्ता उपस्थित रहे।