रायगढ़, 16 अक्टूबर 2019/ विकास खण्ड पुसौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से विशेष कुष्ठ जनजागरूकता सर्वेक्षण अभियान के अन्तर्गत आज सर्वेक्षण दल को रवाना किया गया। दल में 16 टीमें शामिल हैं। जिनके माध्यम घर घर जाकर सर्वे का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर नगर पंचायत पुसौर के अध्यक्ष श्री किशोर कसेर, पुसौर विकास खण्ड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी. के. चंद्रवंशी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।