रायगढ़ 20 जुलाई । रायगढ़ शहर के करीब के ही गांव सांगीतराई में ग्राम पंचायत द्वारा स्ट्रीट लाईट लगाने के बाद गांव के लोग प्रसन्न हैं अब उन्हें शाम ढलने के बाद भी आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होती।
रायगढ़ शहर से लगे हुए गांव सांगीतराई के लोग पिछले कई वर्षों से शाम ढलने के बाद अंधेरे में आने-जाने के लिए विवश थे यही नहीं उन्हें बारिश के मौसम में साँप, बिच्छु जैसे जहरीले जंतुओं का भी डर बना रहता था। पिछले दिनों खरसिया के विधायक तथा छत्तीसगढ़ सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल की अनुशंसा पर ग्राम पंचायत सांगीतराई के सरपंच द्वारा चौदहवें वित्त के मद से गाँव में स्ट्रीट लाईट लगवा दिया गया । स्ट्रीट लाईट लग जाने के बाद गांव के लोगों को शाम ढलने के बाद पसर जाने वाले अंधेरे से मुक्ति मिल गई है और अब उन्हें रात के दौरान बाहर आने-जाने पर कोई परेशानी नहीं होती। साँप, बिच्छु जैसे जंतुओं का डर भी अब उन्हें नहीं सतायेगा। स्ट्रीट लाईट लगाने के लिए गांववालों ने मंत्री उमेश पटेल एवं सरपंच ग्राम पंचायत सांगीतराई के प्रति आभार व्यक्त किया है।