पूर्व विधायक रोशनलाल कर रहे थे प्रयास पर अब किसी का ध्यान नहीं
रायगढ़ | शहर के कोतरा रोड क्षेत्र में रेलवे फाटक हर दिन यहां से गुजरने वाले हजारों लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। प्रतिदिन काफी देर के लिए यहां रेलवे फाटक के बंद होने के कारण वाहन चालकों को फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता है और यह समस्या पिछले कई सालों से निरंतर बना हुआ है। यहां ओव्हरब्रिज बनाने की मांग भी लंबे समय से की जा रही है, लेकिन अब तक यहां ओव्हर ब्रिज नहीं बन सका है। यही नहीं पूर्व विधायक रोशनलाल अग्रवाल ने भी ओव्हर ब्रिज बनाने के लिए प्रयास किया और जल्द ही लोगों की उम्मीद पूरी होने वाली थी, लेकिन नयी सरकार बनने के पश्चात् अब इस पर किसी का ध्यान नहीं है और हर दिन लोग यहां समस्याओं से जूझ रहे हैं।
विदित हो कि कोतरा रोड से नंदेली रोड पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग जाते हैं, लेकिन उनकी सबसे बड़ी मुसीबत कोतरा रोड रेलवे फाटक बनी हुई है। रेलवे फाटक ट्रेन आने व जाने के कारण हर दस से पंद्रह मिनट में बंद हो जाता है। ट्रेन गुजरने के बाद ही फाटक को को खोला जाता है, लेकिन तब तक वहाँ काफी संख्या में छोटी व बड़ी वाहनों की कतार लग जाती है। इसके बाद लोगों को यहां जाम की स्थिति से जुझना पड़ता है। भारी वाहनों की रेलमपेल के कारण दूर तक लगे जाम से लोग परेशान रहते हैं और यहां की बदहाली को दूर करने के लिए कोई भी नहीं होता है। सबसे अधिक समस्या बारिश व गर्मी के समय होती है। ऐसे में निरंतर इस समस्या को देखते हुए शहरवासियों की कोतरा रोड रेलवे फाटक के पास ओव्हरब्रिज निर्माण की मांग लम्बे समय से की जा रही थी । इस मांग को देखते हुए पूर्व विधायक रोशनलाल अग्रवाल ने कोतरा रोड ओव्हर ब्रिज निर्माण के लिए काफी प्रयास किया और जल्द ही इसका निर्माण शुरू होने की स्थिति सामने आने लगी, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में नयी सरकार बनने के बाद अब कोतरा रोड ओव्हर ब्रिज को लेकर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में एक बार फिर से यह कोतरा रोड ओव्हरब्रिज का मामला लटक गया है और लोगों को यहां समस्याओं से जुझना पड़ रहा है।
गर्मी व बरसात की समस्या
क्षेत्रवासियों का कहना है कि सुबह से लेकर रात तक यहां भारी वाहनों का रेलमपेल लगा रहता है। ऐसे में जब बारिश का दिन होता है तो भारी वाहनों के रेलमपेल से कीचड़ काफी मात्रा में क्षेत्र में हो जाता है। इससे छोटे वाहन चलाकों काफी बच कर यहां से निकलना होता है और गर्मी के दिनों में फाटक बंद रहने से तेज गर्मी व धूल के कारण परेशान होना पड़ता है। इसके बाद भी अब मौजूदा जनप्रतिनिधियों का इस ओर ध्यान नहीं है।
वर्शन
“कोतरा रोड फाटक के बंद होने के कारण काफी समस्याओं से जुझना पड़ता है। भारी वाहनों की रेलमपेल भी होती है। यहां ओव्हर ब्रिज की निर्माण लंबे समय से की जा रही है और पूर्व विधायक रोशनलाल अग्रवाल ने प्रयास भी किया, लेकिन अब मामला ठंडे बस्ते में है।“
अशोक, स्थानीय निवासी
वर्शन
“कोतरा रोड रेलवे फाटक के पास ओव्हर ब्रिज का निर्माण किया जाना है। चक्रधर नगर चौक में रेलवे फाटक के अलावा चक्रपथ का विकल्प होने के कारण लोगों को समस्या नहीं होती हैं, लेकिन कोतरा रोड रेलवे फाटक का लोगों के पास कोई विकल्प नहीं है।“
इमरान खान, स्थानीय निवासी