अभी अभी ANI ने चन्द्रयान-2 विक्रम लैंडर के संबंध में बहुत बड़ा खुलासा किया है । ISRO चीफ के आधिकारिक बयान के अनुसार ऑर्बिटर ने अपने हाई रेसोलुशन कैमरे से विक्रम लैंडर की चंद्रमा की सतह पर वास्तविक स्थिति की थर्मल इमेजेस भेजी हैं ।
अनुमान है कि विक्रम लैंडर से संपर्क टूटने की वजह से उसके सॉफ्ट लैंडिंग मॉड्यूल में भी रुकावट आ गई होगी और उसने चाँद पर हार्ड लैंडिंग की होगी।
हालांकि ऑर्बिटर से प्राप्त पिक्चर्स में कोई नुकसान प्रतीत नहीँ हो रहा है फिर भी विक्रम लैंडर से अभी तक कोई संपर्क स्थापित नहीँ हुआ है किंतु इसरो प्रमुख ने आशा जताई है कि बहुत जल्दी संपर्क भी स्थापित कर लिया जाएगा जिसके लिए लगातार कोशिशें जारी हैं।