रिलायंस इस सप्ताह के अंत तक प्लान और पैकेज सहित अपनी जिओ फाईबर सेवाओं की शुरुआत करने जा रहा है जिसमें बेस प्लान की 700 रुपये प्रति माह से शुरुआत होगी।
खास बातें :
- जिओ फाईबर पूरे भारत में 5 सितंबर से अपनी व्यवसायिक सेवाओं की शुरुआत करेगा ।
- जिओ फाईबर अपने OTT कंटेंट प्लेटफॉर्म सहित DTH TV सेवा प्रारंभ करेगा।
- जिओ फाईबर का मासिक सब्सक्रिप्शन 700 रुपये से ले कर 10000 रुपये तक होगा।
लगभग एक साल से जिओ गीगा फाईबर की बीटा टेस्टिंग के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन श्री मुकेश अंबानी ने अपने इस बहु प्रतीक्षित सेवा के महत्वपूर्ण फीचर्स सहित सब्सक्रिप्शन की प्राइस रेंज की अंतिम रूप से घोषणा की जिसके अनुसार बहुत जल्द ही उपभोक्ताओं के लिए बुकिंग सुविधा पूरे भारत वर्ष में शुरू कर दी जाएगी।
क्या है जिओ फाईबर
जिओ फाईबर घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सिर्फ एक और ब्रॉड बैंड सेवा नहीं है बल्कि रिलायंस ने जिओ फाईबर के रूप में अपने उपभोक्ताओं के लिए एक कनेक्शन में तीन सुविधाओं की पेशकश की है जिससे एक उपभोक्ता हाई स्पीड ब्रॉड बैंड के साथ साथ DTH और लैंडलाइन फोन के आनंद ले सकेगा.
इनके अलावा रिलायंस लोकल केबल सर्विस को अपने मॉडर्न डे टेक्निक के मार्फत पूरी तरह से बदल देने की कोशिश में है जिससे उपभोक्ताओं में स्मार्ट फीचर्स के उपयोग का चलन बढ़े।
यदि आप जिओ फाईबर सर्विस से जुड़ना चाहते हैं तो निम्न जानकारी पर ध्यान दें:
जिओ फाईबर ब्रॉड बैंड के प्लान और प्राइस :
12 अगस्त को AGM मीट के दौरान जिओ फाईबर के मासिक और वार्षिक (जिओ फॉरएवर) दोनों प्लान और सब्सक्रिप्शन प्राइस की घोषणा की गई।
मासिक प्लान के अंतर्गत जिओ ने कम से कम 700 रुपये और अधिकतम 10000 रुपये मासिक के विभिन्न प्लान रखे हैं वहीं वार्षिक प्लान के प्राइस अभी घोषित नहीं हुए हैं।
यदि स्पीड की बात करें तो जिओ फाइबर अपने सब्सक्राइबर को कम से कम 100Mbps और आगे प्लान के अनुसार अधिकतम 1Gbps तक नेटवर्क स्पीड की सुविधा प्रदान करने को तैयार है। हालांकि जिओ ने अब तक अपने किसी भी प्लान के विषय में विस्तृत जानकारी नहीं दी है लेकिन एक उपभोक्ता कम से कम 700 रु मासिक के प्लान में 100 Mbps की स्पीड के साथ 100 GB प्रतिमाह डेटा पैकेज की उम्मीद कर सकता है।
जिओ फाईबर DTH TV सेवा
जिओ फाईबर के सब्सक्राइबर अपने कनेक्शन से DTH सेवाओं का उपयोग भी कर सकेंगे जिसके लिए जिओ Hathway, DEN Networks और अन्य लोकल केबल सेट टॉप बॉक्स के जरिये टी वी देखने की सुविधा प्रदान करेगा। उम्मीद जताई गई है कि सेट टॉप बॉक्स खरीदने के अलावा उपभोक्ता को कोई अतिरिक्त मासिक शुल्क नहीं देना पड़ेगा क्योंकि वह ब्रॉड बैंड सब्सक्रिप्शन में ही निहित होगा।
जिओ सेट टॉप बॉक्स ना केवल 4K रेसोल्यूशन की कंटेंट स्ट्रीमिंग करेगा बल्कि अन्य बहुत से मल्टीमीडिया फीचर्स , गेमिंग और वीडियो कॉलिंग ऑप्शन भी प्रदान करेगा। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता जिओ के सारे ऍप्स जैसे कि JioTV, JioCinema, JioSaavn वगैरह का उपयोग भी कर सकेगा। यह भी कहा जा रहा है कि जिओ वीडियो कॉलिंग के लिए प्रसिद्ध थर्ड पार्टी OTT प्लेटफॉर्म की सुविधा अपने उपभोक्ताओं को देने जा रहा है जो कि पूर्णतः जिओ फाईबर ब्रॉड बैंड पर आधारित होगा। उपभोक्ता को बस एक कैमरा अपने TV पर लगाना होगा और वह एकसाथ चार लोगों से वीडियो कॉल के जरिये बात करने में सक्षम हो जाएगा। जिओ ने अभी सेट टॉप बॉक्स और मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट की कीमत भी घोषित नहीं की है।
जिओ होम फोन फिक्स्ड लाइन सर्विस
जिओ फाइबर सर्विस के अंतर्गत जिओ होम फ़ोन के नाम से जिओ फ्री लैंड लाइन कनेक्शन भी देगा जिसमे उपभोक्ता पूरे देश में किसी भी नंबर पर मुफ्त में वॉइस कॉल कर सकेगा। अंतरराष्ट्रीय कॉल की बात करें तो जिओ की तरफ से उपभोक्ताओं को अलग अलग प्लान के जरिये बहुत कम दर पर बातचीत की सुविधा मिलेगी। US , Canada के लिए विशेष प्लान के अंतर्गत अनलिमिटेड कॉल की सुविधा का भी ऑप्शन रखा गया है। इस सुविधा के उपयोग के लिए लैंड लाइन हैंड सेट अलग से खरीदना पड़ेगा।
लॉन्चिंग के पहले जिन गिने चुने स्थानों में जिओ फाईबर के प्रीव्यू प्लान का जिन उपभोक्ताओं ने इस सुविधा का लाभ लिया उनके अनुभव शानदार रहा।
जिओ वेलकम ऑफर
लॉन्च के समय अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने की कला में माहिर जिओ ने कुछ खास तैयारियां कर रखी है जिसके तहत शुरुआती कुछ महीनों में ग्राहकों के लिए मुफ्त इंस्टालेशन सुविधा दी जाएगी केवल सिक्योरिटी डिपाजिट ही ग्राहकों से लिया जाएगा।
जो ग्राहक फुल एंटरटेनमेंट पैकेज लेंगे उनके लिए भी आकर्षक ऑफर्स तैयार हैं।
इसके अतिरिक्त जिओ फॉरएवर प्लान के सब्सक्राइबर्स को जिओ की ओर से एक 4K सेट टॉप बॉक्स के साथ एक Full HD TV, या Home PC देने की योजना है।