फरसाबहार/जशपुर।15 अप्रैल2020।आज सांसद श्रीमती गोमती से के द्वारा अपने गृह ग्राम मुण्डा डीह के सुकबासु पारा में गरीब परिवारों को मास्क,सेनेटाइजर और डेटॉल साबुन प्रदान किया और उपयोग करने का तरीका भी बताया।
सांसद ने ग्रामवासियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा बताए गए सात सुझावों के पालन करने को प्रेरित भी किया। ग्रामीणों से अफवाहों से बचने तथा लॉक डाउन का ईमानदारी से पालन करने की अपील करते हुए इस कोरोना महामारी से उपजे संकट काल में लोगों को धैर्य रखने और संयम बरतने को कहा। सांसद गोमती साय ने क्षेत्रवासियों से कहा कि आपकी हर जरूरत का ख्याल सरकार रख रही है किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर या मुझसे संपर्क करें जिससे आप लोगों की परेशानियों का निराकरण किया जा सके।