72 घंटों के अंदर ही पाँच मामले शहर के अंदर से
रायगढ़।शहर की पॉश कॉलोनियों में से शुमार फ्रेंड्स कॉलोनी में निवासरत एक ही परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ केशरी ने इस बात की पुष्टि की है कि एक ही परिवार के दो लोग जोकि हाल ही में हैदराबाद से आये थे और उनका सैम्पल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट में उन्हें पॉजिटिव बताया गया है।इस तरह से बजरंग पारा, आदर्श नगर के बाद अब फ्रेंड्स कॉलोनी को भी कंटेन्मेंट जोन घोषित कर सील किये जाने की कार्रवाई की जा रही है।