दिनांक 27.09.19 को ग्राम डोलेसरा तमनार में महाजेनको की जन सुनवाई के पश्चात लौट रहे पुलिस फोर्स पर हमला करने वाले एक शख्स की पहचान सी.सी.टी.व्ही. फुटेज व मौके पर उपस्थित गवाहों से पूछताछ से हुआ है जिसे गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया ।
दिनांक 27.09.19 को ग्राम डोलेसरा में पर्यावरण संबंधी जन सुनवाई में शांति व्यवस्था डयूटी हेतु लगा पुलिस बल जब ड्युटी पश्चात वापस लौट रहा था , तभी भीड़ में से कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए अश्लील गाली गलौच कर वहां पड़ी गिट्टी, पत्थर को फेंक कर पुलिस बल पर हमला किये थे जिस पर कुछ नामजद आरोपियों के साथ अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध बलवा एवं शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने सहित अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
विवेचना दरम्यान मौके पर उपस्थित लोगों से पूछताछ किया जा रहा था । आज दिनांक 04.10.19 को घटना दिनांक का फुटेज देखकर मौके के गवाहों ने आरोपी *शोहित चौहान पिता महेन्द्र चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी पाता थाना तमनार* की पहचान की जिसे अप.क्र. 187/19 धारा 353, 332, 506, 109, 147, 148, 153, 186, 294, 323 IPC में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
प्रकरण के अन्य आरोपीगण की तस्दीक फुटेज के माध्यम से की जा रही है साथ ही घटना दिनांक को आरोपीगणों को पुलिस पर हमला करने के लिये उकसाने वाले आरोपियों की पहचान/पतासाजी की जा रही है
जिनके उकसाने के फलस्वरूप आरोपियों द्वारा घटना कारित की गई थी उन पर भी विधि सम्मवत कार्यवाही की जावेगी ।