रायगढ़।विगत 3 नवंबर को स्कूली वाहनों के परीक्षण हेतु जिला कलेक्टर के निर्देश पर परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से शिविर आयोजित किया गया था।इस शिविर में जिले की विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों के आवागमन हेतु उपयोग में लाये जाने वाले 153 वाहनों का परीक्षण उच्चतम न्यायालय की गाइड लाइन अनुसार किया जाना था। इस शिविर में 12 शैक्षणिक संस्थानों के मात्र 68 वाहन ही चेकिंग हेतु आये थे जिनमें से कुछ वाहनो में कमियां पाये जाने पर जुर्माना वसूलने के साथ साथ सुधार करवाने ताक़ीद किया गया था। परीक्षण शिविर में नहीं आये।
85 वाहनों में से 70 वाहनों की लिस्ट परिवहन विभाग द्वारा जारी की गयी है जिन्हें ब्लैकलिस्टेड किया गया है।
क्या होगा इन वाहनों के ब्लैक लिस्टेड होने से:
-प्रभारी जिला परिवहन अधिकारी सुमित अग्रवाल ने रायगढ़ दर्पण को बताया कि ब्लैक लिस्टेड इन वाहनों के
ऑनलाइन टैक्स पटाने में,परमिट लेने में,इंश्योरेंस रिनिवल आदि कार्यों को संपादित नहीं किया जा सकता तथा बिना कागज़ात के वाहनो का चालन किये जाने पर पकड़ाये जाने की दशा में भारीभरकम जुर्माने का प्रावधान है।