रायगढ़।14दिसम्बर 2020। आज सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सृजन सभागृह में शासकीय रिक्त भूमियों की नीलामी हो रही है।इसमें बूजी भवन चौक स्थित 1700 वर्गफुट की सर्वाधिक बोली 3 करोड़ 71 लाख 50 हजार लगाकर रॉयल बूट हाउस के संचालक महेंद्र सिंह ने जमीन अपने पक्ष में कर ली।