रायगढ़।आज रायगढ़ में कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले जिस व्यक्ति को रायपुर के निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया था वह एक दो दिन पूर्व स्थानीय अशर्फी देवी चिकित्सालय में ईलाजरत था जहां से उसे रायपुर रेफर किया गया था।स्थानीय बजरंग पारा निवासी शिक्षा विभाग के कर्मचारी के कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव मिलने की ख़बर से आज पूरे शहर में हडकंप मच गया।पहले बजरंग पारा के भोले गली स्थित उक्त व्यक्ति के निवास के आसपास के क्षेत्र को कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित कर घेरा बंदी की गयी अब रूपेन्द्र पटेल अस्पताल को भी प्रशासन द्वारा घेराबंदी की जा रही है।