जशपुर विधानसभा आई टी सेल अध्यक्ष रंजीत यादव ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दी उलाहना कुछ इस तरह से…
सांसद महोदया नमस्कार,
हमारे रायगढ़ लोकसभा के सांसद महोदया#गोमती_साय जी , आप भी किसान परिवार से हैं आप मौन क्यों हैं?
ये देश मे क्या हो गया जो किसान दिल्ली में 50 दिन हो गए धरना दे रहे हैं..…
आप स्थानीय ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं
क्या आप छत्तीसगढ़ के साथ केंद्र की मोदी सरकार दुर्व्यवहार और किसानों के साथ क्रूरता कर रही उसके
खिलाफ जाकर मोदी सरकार ये ये मांग करेंगे कि छत्तीसगढ़ से वादे के मुताबिक 60 लाख मेट्रिक टन धान खरीदे भाजपा सरकार ,
साथ ही 3 लाख बारदानों की मांग करेंगे जिससे छत्तीसगढ़ के किसानों को बोरा के लिए कोई दिक्कत न हो
सांसद महोदय आपको जनता इस लिए भेजी है संसद ताकि आप क्षेत्र की समस्याओं किसानों की समस्याओं को दिल्ली सरकार तक पहुंचाएं लेकिन आप इसके लिए नाकाम हैं।
किसान अन्नदाता हैं किसान भगवान स्वरूप हैं किसानों की समस्या को सुन कर गूंगी बहरी मोदी सरकार को जगायेंगे,
आपको पुण्य मिलेगा।
किसानों का आशीर्वाद मिलेगा…