ल्यूकेमिया नामक बीमारी से भी पीड़ित थी युवती
रायपुर। छत्तीसगढ में कोरोना वायरस संमक्रमण से एक और मौत हो गई है। रायपुर स्थित एम्स में भर्ती एक 19 साल की युवती ने आज उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वह ल्यूकेमिया से भी पीड़ित थी। एम्स प्रबंध ने एक ट्विट के जरिए उसकी मौत की पुष्टि की है। रायपुर एम्स में कोरोना से यह पहली मौत है, जबकि राज्य में अब तक कुल चार लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस युवती को 1 जून को रायपुर एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था।